मोहब्बत करने वाले ना जीते है ना ही मरते है, फूलों की चाह मैं वो काँटों पर से गुजरते है..!
जब यार मेरा हो पास मेरे, मैं क्यूँ न हद से गुजर जाऊँ, जिस्म बना लूँ उसे मैं अपना, या रूह मैं उसकी बन जाऊँ। लबों से छू लूँ जिस्म तेरा, साँसों में साँस जगा जाऊँ, तू कहे अगर इक बार मुझे, मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।
क्या ज़रूरत थी उन्हें उनके आंसू गिराने की , जब पता है उन्हें हम उनकी मुस्कान पर मरते हैं, क्या ज़रूरत थी उन्हें दूरियां बनाने की , जब उन्हें पता है हम उनसे बेइन्तेहाँ मोहब्बत करते हैं..
अभी के लिए सो जाओ कल फिर मुलाक़ात होगी , लबो से ना सही तो नज़रो से बात होगी, एक रोज़ हो जायेगे हम दोनों एक दूसरे के लिए , फिर हर रात हमारी इश्क़ में डूबी रात होगी।।
अब ना बातो की जरुरत हैं, निगाहो से अब सारी बात कीजिये बड़ा उजाला हैं आपके नूर से, जुल्फे खोल के अब रात कीजिये बड़ी मुद्दत से इंतजार में हूँ, आपके सिरहाने नींद के लिए अपनी बाहों का सहारा दे के. मुझे ये हसीन खवाब दीजिये
जो दिल में नहीं जगह तो नज़र में रहने दो, मेरी चाहत हो तुम अपने असर में रहने दो, मैं अपनी सोच को तेरी गलियों में छोड़ आया हूँ, मेरी ज़िन्दगी को ख्वाबों के घर में रहने दो..
संगमरमर के महल में तेरी तस्वीर सजाऊंगा, मेरे इस दिल में ऐ सनम तेरे ख्वाब सजाऊंगा, आजमा के देख ले तेरे दिल में बस जाऊंगा , प्यार का हूँ प्यासा तेरे आग़ोश में सिमट जाऊंगा।।
उनसे मिलने गए तो चेहरे खिल गए, पाँव थे ज़मीन पर और ख्वाब फलक से मिल गए , कुछ पल के लिए ही सही हम खुदा से मिल गए , जन्नत से हसीन वो लम्हे मिल गए। ..
“जाम पे जाम पीने से क्या फायदा, शाम को पी सुबह उतर जाएगी, अरे दो बूंद मेरे प्यार की पीले, जिन्दगी सारी नशेमे गुज़र जाएगी”
आपके दीदार के लिए दिल तरसता है, आपके इंतज़ार में दिल तड़पता है, क्या कहें इस पागाल दिल को जो, हमारा होकर भी आपके लिए तरसता है..
मोहब्बत में न जाने कैसी ये अनहोनी हो गयी पता ही नहीं चला कब किस से मोहब्बत हो गयी, उन्होंने मेरे करीब आकर मुझे सीने से लगाया मौसम हसीं होते ही बिन मौसम बरसात हो गयी...!!
मेरे लबों को छू के प्यार का एहसास जगाया जब लिया बांहो में मेरी दिल की धड़कन तेज हो गयी, उनके चेहरे की रौनक, नज़ारे नशीली देख मन बहका उनको एक ही नजर देखा तो ये दिल इबादत हो गयी..!!
तेरे होंठो की लाली आज मुझे बहका रही हैं तेरे बदन की खुशबू मुझे महका रही हैं मेरी जान तुझे वैलेंटाइन्स डे मुबारक हो, आजा करीब तुझे छूने को बेचेनी बढ़ रही है..!!!
जानते हो सब फिर भी अनजान बनते हो, इस तरह क्यों हमे परेशान करते हो, पूछते हो तुम्हे क्या क्या पसंद है, जवाब खुद हो फिर भी सवाल करते हो..